प्रभु-सर्वव्यापी
मैने तुम्हे देख लिया
मैने तुम्हे ढ़ूढ़ लिया
लुका छिप्पी करते हो
दिखते हो छिपते हो
छिपते हो दिखते हो
मैने तुम्हे देख लिया
नदियों की लहरो में
सूरज की किरणों में
फूलों में कलियों में
सन्-सन् हवाओं में
मैने तुम्हे देख लिया
ऋतुओं के जादू में
बादल में बूँदो में
धूपों में छाओं में
भौरों की गुनगुन में
मैनें तुम्हे देख लिया
मन की उमंगों में
तन की तरंगों में
दर्द की दुआओं में
प्यार की फुहारों में
मैने तुम्हे देख लिया
धरती में अम्बर में
आशा-निराशा में
अन्दर से बाहर तक
ऊपर से नीचे तक
मैने तुम्हे देख लिया
सूरज की किरणों में
फूलों के रंगों में
चिडि़यों के कलरव में
कण-कण में
मैने तुम्हे देख लिया
मैने तुम्हे देख लिया
मैने तुम्हे ढ़ूढ़ लिया
लुका छिप्पी करते हो
दिखते हो छिपते हो
छिपते हो दिखते हो
मैने तुम्हे देख लिया
नदियों की लहरो में
सूरज की किरणों में
फूलों में कलियों में
सन्-सन् हवाओं में
मैने तुम्हे देख लिया
ऋतुओं के जादू में
बादल में बूँदो में
धूपों में छाओं में
भौरों की गुनगुन में
मैनें तुम्हे देख लिया
मन की उमंगों में
तन की तरंगों में
दर्द की दुआओं में
प्यार की फुहारों में
मैने तुम्हे देख लिया
धरती में अम्बर में
आशा-निराशा में
अन्दर से बाहर तक
ऊपर से नीचे तक
मैने तुम्हे देख लिया
सूरज की किरणों में
फूलों के रंगों में
चिडि़यों के कलरव में
कण-कण में
मैने तुम्हे देख लिया