यादों के गलियारों में
कुछ भूले बिसरे चित्र जड़े
कुछ धुंधले कुछ चमक रहे
यादों की गलियारों में
चलते चलते बरसों बीते
बीज वृक्ष बन हुए खड़े
शाखाएं फूटी, बचपन बीता
यौवन की दहलीज पार कर
अंतिम पड़ाव पर थके पड़े
सुस्ताते, बैठे, वानप्रस्थ के द्वार
जीवन में हम जीते या फिर पाई हार
काश लौट आते वे दिन और फिर
जी पाते सारा जीवन
करके भूल सुधर
यादों के गलियारों में
कुछ भूले बिसरे चित्र जड़े
कुछ धुंधले कुछ चमक रहे
यादों की गलियारों में
Thursday, June 2, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment