विष रस भरा कनक घट जैसे
सोने का चमकता घड़ा और तेज प्रकाश की किरणें आँखहों को चैधियाना तो जरूरी है न? यह केवल सूक्ति ही नहीं वरन् किसी भी आकर्षक कपटी व्यक्तित्व की सच्ची परिभाषा है रूप आकार है जिसमें एक-एक ऐसे धूर्त, चालाक राजनीतिक उठा पटक करने वाले व्यक्तित्व को सीमित कर दिया गया है।
जब-जब मै उस सौन्दर्य शालिनीशिष्टाचार मधुर वाणी की से युक्त व्यक्तित्व को बाहर से देखती हूँ तो मननचाह कर भी बरबस उसी की ओर खिचता चला जाता है। पब्लिक रिलेशन में बढ़ चढकर सर्वोत्तम, सामान्य जनता को मोहने वाली बाते, कुछ खट्टी कुछ मीठी और उसमें मुस्काराहटों, छेड़-छाड़ का तड़का। एक खूबसूरत बला। तो आस-पास मँडरा-मँडरा कर साहचर्य का सुख प्राप्त करने वालो का हुजूम स्वतः ही लग जाता है। खिलखिलाहट मानों दूर कही घण्टियाँ बज रही हो और इठला-मिठला कर अपने घर परिवार बच्चों पति की अन्तरंग बातों को सुना-सुना कर कुछ नमक मिर्च लगा कर हँस-हँस कर लोट पोट कर देने वाली अदा से लोगों का ध्यान अपनी कमियों से हटा कर दूसरी ओर खीच देने का कौशल। अन्दाज कुछ ऐसा कि पुरूष सहयोगी सहपाठी उनके सानिध्य का मजा लेकर चुपचाप खिसक लेता शिष्टता दिखाते हुए आपस में आँखों ही आँखों से इशारा करते। और रह जाती कभी कनक छड़ी सी कामिनी कभी कनकघट सा जादूभरा दृश्य।
और फिर जब तक सोने के आवरण को पा कर घट का रसपान करने का समय आता अन्तरंगता बढ़ती तब तक दूरियाँ घटती । तब पता चलता कि विष रस की ज्वाला, विष की तीव्रता का प्रभाव कितना दाहक तिल-तिल कर मारने वाला स्लो प्वाइजन साँप काटे तो पानी भी मिल जाय मगर इस व्यक्तित्व का मारा ---- सावधान! कहीं आपके आस-पास तो नहीं?
No comments:
Post a Comment