Sunday, June 21, 2015

Park mein ek Sham



                                पार्क में एक शाम
बैंगलूर के पाॅश इलाके व्हाइट फिल्ड का सुन्दर पार्क चारों-ओर लम्बी ऊँची मल्टीस्टोरीड इमारतें, भव्य और आकर्षक, समस्त आधुनिक सुविधाओं से लैस मगर शाम होते-होते ही 5-7 के बीच पार्क भर जाता बिल्डिंग में रहने वाले 10-12 वर्ष तक के बच्चों और उनकों लेकर आने वाले आयाओं से। कुछ बच्चे झूलों पर झूल कुछ सीढ़ी से फिसलते, सी-साॅ में उछलते तो कुछ छड़ो को पकड़ कर बन्दरों की तरह लटकते व्यायाम करते। रंग-बिरंगे फूलों की तरह-तरह की नयी ड्रेस, शोर गुल दौड़ते भागते। ऊपर से सातवीं मंजिल की बालकनी में खड़े होकर इस मोहक दृष्य को पास से जाकर देखने का लोभ मैं रोक न पाई और लिफ्ट से नीचे आ गई। अभी कुछ ही दिनों पहले अपने बेटे-बहू के घर हम लखनऊ से आये थे।
पोती का और बेटे-बहू के पास कुछ दिन बिताने का सुनहला अवसर। और फिर बैंगलोर से माॅर्डन का आन्नद कुछ दिन बिताने का सुनहरा अवसर और फिर बैंगलोर के ऐसे माॅर्डन सिटी का आनन्द और अमेरिका के लाइफ स्टाइल का रूप बताया जाता था मन में थोड़ा सा वह भी लालच भी था।
     लिफ्ट से उतर कर हम उसी पार्क में आ गये जहाँ जिन्दगी शायद अपने सबसे सुन्दर रूप  में खेल रही थी चारों तरफ देखा बड़े बुजुर्गों के बैठने के लिए बेंचेज भी बनी थी पार्क का एक चक्कर लगा कर हम भी वही बैठ गये जिया भी वही थी अपने दोस्तो में मस्त थी बहुत देर तक तो इधर-उधर दौड़ती भागती दिखाई दी मगर कुछ देर बाद नजर न आई उसकी आया अपने अन्य आया दोस्तों के साथ गप्प मारते दिखाई दी जिया की ओर उसका ध्यान न था पेड़ के नीचे बेंच पर बैठे हम उसके दादा-दादी देख रहे थे अचानक कि अपने से छोटे बच्चों के साथ छुआ छुई खेल रही थी खिलखिला रही थी उन्हें प्यार से खेला रही थी मगर उसके  अपने हम उम्र बच्चे उसके साथ नही थे कहा गई उसकी दोस्तें वे भी आयी होंगी यहाँ मैने भी एक चक्कर लगाने की सोची और धीरे-धीरे चल पड़ी उस ओर। उसकी चारों दोस्त झूला झूल रही थी मगर जिया, तो अलग ही अपने नन्हे दोस्तों में मस्त थी किसी को झूला झुलाती किसी के पीछे भागती सहलाती दुलराती। कही रेत के ठेर पर बैठ कर घर बनाती खुद लीडर बनी उन छोटे बच्चों की टोली को ले चलती लेकिन अपनी उम्र के लड़कियों के साथ नही बड़ा आश्चर्य हुआ उसका यह रूप देखकर अचानक उसके दोस्त ने पीछे से धक्का देकर गिरा दिया गिर कर उठी गुस्से से जिया ने उसे देखा आर तड़ से एक झापड़ जड़ दिया अरे! यह क्या इतना गुस्सा क्या हुआ मै दौड़ी उसकी मम्मा भी आ गई सब आया अपने-अपने बच्चों के लिए दौड़ पड़ी बच्चे उनसे चिपक गये कुछ मम्मियां भी जुट गयी तमासा सा खड़ा हो गया और घेरे के बीच जिया अपने रेत के बनाये घर के पास छोटे राहुल का हाथ पकड़े खड़ी थी चुप एकदम चुप घूर-घूर कर सबको देखती हुई। कोई उसको कुछ कहने का साहस न कर सका
    आगे बढ़कर अन्याय के बिरोध करने का गुण साहस शायद जन्मजात ही होता है कोई सिखा नही सकता केवल परिष्कृत कर सकता है सही दिशा दी जा सकती है आवश्यकता है बच्चो के क्रिया कलापों को ध्यान से देखा जाय उसके पीछे भावनाओं को समझकर गुणों को विकसित किया जाय।   

No comments: