!!मंगल कामना!!
मंगलमय हो गमन तुम्हारा
जगमग-जगमग पथ आलोकित
होवे जीवन सफल तुम्हारा,
नई डगर की नई परीक्षा
नई उमर की, नव अभिलाशा
कंटकमय पथ, सभी अपरिचित
कहीं चकित हो भटक न जाना
मंगलमय हो गमन तुम्हारा
जगमग-जगमग पथ आलोकित
होवे जीवन सफल तुम्हारा,
बाहर की उस चकाचैंध में
जीवन के उन्मुक्त प्रांगण में
होना होगा बहुत संतुलित
तट बन्धों में डूब न जाना
सोच समझ की चंचल मन
में रखना ताकत
जगमग-जगमग पथ आलोकित
होवे जीवन सफल तुम्हारा-- स्नेह चन्द्रा
No comments:
Post a Comment