मेरे चमन, मेरे सुमन
अलविदा! मेरे चमन, मेरे चमन,
अलविदा! हे बन्धु मेरे, प्रिय स्वजन।
खुश रहें हँसते रहें सब मित्र मेरे
अलविदा! मेरे चमन, मेरे सुमन
यहीं तक था सफर मेरा
साथ मेरा स्नेह औ सहयोग मेरा
आप सब फूले फले आगे बढ़े
अलविदा! मेरे चमन, मेरे सुमन।
सुबह होगी, शाम होगी
पूर्ववत सब कुछ रहेगा
बस, मगर इक हम न होंगे
अलविदा! मेरे चमन, मेरे सुमन
मधुर यादों के सहारे ही
ये दिन बीता करेंगे
अब न जाने कब मिलेंगे?
अलविदा! मेरे चमन, मेरे सुमन।
स्नेह चन्द्रा
No comments:
Post a Comment