हम रहें या न रहें , शुभ कामना हरदम तुम्हारे साथ है ।
मंजिलें मिलती रहें, मुश्किलें आसान हों ।
जिंदगी की हर खुशी तुम पर मेहरबान हो ,
शुभ कामना हरदम तुम्हारे साथ है।
जब कभी ऐसा लगे तुम हो अकेले ,
कोशिशें नाकाम हो और न कोई द्वार खोले ,
टूटना मत , रूठना मत , धार हिम्मत जूझ पड़ना .
सफलता मिलती रहेगी , प्यार औ आशीष तो हरदम तुम्हारे साथ है।
आ जाय यदि बाधा कहीं ,और न सूझे राह , दुष्कर
घिर गये यदि संकटों में , लघु प्राण तन में काँपता गर .
ग़लत रस्ते नापना मत , और हिम्मत हारना मत .
शुभ कामना हरदम तुम्हारे साथ है , पल पल तुम्हारे साथ है.
Thursday, May 28, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
bahut achchhi rachna hai ji
Post a Comment